79वें स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को किया गया याद, राष्ट्रगान के साथ गूंजे देशभक्ति के नारे

0 minutes, 0 seconds Read

79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र में ध्वजारोहण का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। ध्वज फहराने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और चारों ओर देशभक्ति की भावना से वातावरण गूंज उठा। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक राम लवट वर्मा ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि भारत माता के उन वीर सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिनकी कुर्बानियों के बल पर आज हम स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश सदैव उन शहीदों का ऋणी रहेगा और नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर केशवराम प्रजापति, बाबूलाल यादव और राम कुबेर वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं को याद किया और देशहित में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया। आयोजन में राजेश विश्वकर्मा, सुभाषचन्द्र, इजाज अहमद, राजाराम वर्मा, शिवपूजन विश्वकर्मा, अर्पित वर्मा, अजय कुमार प्रजापति सहित कई लोग मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *