अंजुमन मासूमिया की पांच दिवसीय मजलिस 9 जुलाई से शुरू

0 minutes, 1 second Read

बिस्वा, जौनपुर” अंजुमन मासूमिया रज़ीo की जानिब से पांच दिवसीय खमसाई मजलिस का आगाज़ 9 जुलाई से होने जा रही है। यह मजलिस हर साल की तरह इस बार भी पूरी शिद्दत और अकीदत के साथ मनाई जाएगी। पहली मजलिस सैयद गुलाम हैदर के गरीब खाने पर आयोजित होगी, जहां देश के मशहूर खतीब और आलिम मौलाना अली अब्बास छापरवी (शेरे बिहार) खेताब करेंगे। उनके साथ मौलाना सफदर ज़ैदी, जो जामिया इमाम-ए-जाफर सादिक, जौनपुर के प्रिंसिपल हैं, भी मजलिस को खेताब करेंगे।

 

इन मजलिसों में क्षेत्र के ज़िक्र करने वाले प्रमुख ज़ाकिर और अंजुमनें भी शिरकत करेंगी। अंजुमन मासूमिया खुद नौहाख़ानी और सीनाज़नी करते हुए शहीदाने करबला को खिराजे अकीदत पेश करेगी। इन मजलिसों का मकसद इमाम हुसैन और उनके साथियों की कुर्बानियों को याद करना और नौजवानों को अहले बैत की तालीम से जोड़ना है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *