बस्ती जिले के अमोढ़ा राजा जालिम सिंह कोट पर चौपाल लगा कर सांसद हरीश दूवेदी व जिला अधिकारी डॉ राजशेखर ने सांसद समग्र ग्राम अमोढ़ा में हुए विकास कार्यों का जायजा लेने गए भारी संख्या में मौजूद ग्रामवासियो ने एक एक कर अपनी समस्याओं से जिला अधिकारी को
अवगत कराते ग्रामीण सबसे ज्यादा महिलाओं ने पेंशन न मिलने की बात कही कुछ लोगों ने राशनकार्ड में नाम न होने की शिकायत की जिला अधिकारी ने ग्रामीणों को अस्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
अवगत कराते ग्रामीण सबसे ज्यादा महिलाओं ने पेंशन न मिलने की बात कही कुछ लोगों ने राशनकार्ड में नाम न होने की शिकायत की जिला अधिकारी ने ग्रामीणों को अस्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
चौपाल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जिला अधिकारी ने गांव में हुए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए अपने काफले के साथ निकले की कुछ ही दूरी पर सैकड़ों की तादाद में अमोढ़ा ग्रामवासियों ने डी0 एम0 साहब के काफले के सामने आकर रोकने की कोशिश की पुलिस ने भीड़ को हटा कर रस्ता दे दिया इसी बीच ग्रामीणों की सांसद से कहा सुनी भी हो गई सांसद के बार बार अस्वासन देने के बावजुद ग्रामीणों का गुस्सा शांत न हुआ ।ग्रामीणों की सिकायत थी जिस सड़क को हम लो जिला अधिकारी को दिखाना चाहते थे उस सड़क को न दिखा कर दोसरी सड़क को ये लोग दिखाना चाह रहे थे ।