दूल्हा दुल्हन ने बनायी मिसाल, शादी के जोड़े में दुल्हन ने किया मतदान

0 minutes, 7 seconds Read

 

 

उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में पंचायत चुनाव के दौरान जनपद के सहजनी क्षेत्र में शादी के फेरे लेने के बाद और विदाई से पहले सहजनी क्षेत्र की दुल्हन सोनी अपना वोट डालने की वजह से क्षेत्र में चर्चा में है। यूपी के उन्नाव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्साह देखने को मिल रहा है और यहां लाल जोड़े में दूल्हन ने अपना वोट डालकर सबको प्रेरित किया है. अपनी विदाई से पहले गांव की बेटी सोनी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना फर्ज निभाया और वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की है। इस दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ने कहा कि बेटी ने हमारा दिल जीत लिया है। 
                                       उन्नाव में  दुल्हन के जोड़े में विदाई से पहले किया मतदान

बता दें कि यूपी में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है, जिसमें उन्‍नाव भी शामिल है। वहीं इस समय उन्नाव में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग की जा रही है और बड़ी संख्या में लोग कतारों में लगे हुए हैं। यही नहीं इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी सख्‍ती के साथ करवाया जा रहा है.उन्नाव के सहजनी क्षेत्र में शादी के फेरे लेने के बाद और विदाई से पहले क्षेत्र की बेटी ने अपना फर्ज निभाया है। दुल्हन अपना वोट डालने के लिए अपने पति के साथ सहजनी स्थित प्रथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पहुंची और अपना वोट डाला दुल्हन के इस कदम की सहजनी क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *