अलीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर सद्दरपुर में संचालित महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज़ में दो घण्टे से अधिक समय तक टाण्डा विधायक संजुदेवी के समर्थकों व कालेज़ के छात्रों के बीच जमकर बवाल चला। सूत्रों के अनुसार विद्यायक संजू देवी की वृद्ध सास की इलाज़ मेडिकल कालेज में चल रहा था जिन्हें ले जाने के लिए एम्बुलेन्स को लेकर चिकित्सक व विधायक समर्थकों में बहस शुरू हो गई जिसने देखते ही देखते बड़े बवाल का रूप धारण कर लिया। मेडिकल कालेज प्रशासन के अनुसार विधायक समर्थकों ने प्राचार्य पीके सिंह व प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रमोद तिवारी को असलहे के बल पर उनके आवास से एमरजेंसी में लाकर बंधक बना लिया था जिसकी सूचना पर कालेज़ के छात्रों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ टाण्डा के.के.मिश्रा ने पुलिस के सहयोग से प्राचार्य व चिकित्सक को बंधक मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार विद्यायक समर्थकों की तरफ से फायरिंग भी की गई जिससे एक कर्मचारी के कंधे पर गोली भी लग गई। भड़के छात्रों ने भी जमकर हंगामा करते हुए विधयाक समर्थकों की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया तथा तीसरी गाड़ी को भी आग लगाने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो सके। मौके पर का आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस पहुंच गई और हल्का बल प्रयोग कर सभी को भगाया। दो घण्टों से अधिक तक चले बवाल से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग हालात जानने के लिए एक दूसरों को फ़ोन कर रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि श्यामबाबू गुप्ता से भी वार्ता करने का प्रयास किया मगर बात नहीं हो सकी है इसलिए घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।