अति पिछडी़ जातियो को अनुसूचित जाति में सामिल नही किया गया तो होगा महा आन्दोलन

0 minutes, 0 seconds Read

मीसम अब्बास/ जलालपुर अम्बेडकरनगर। अति पिछडी़ जातियो को अनुसूचित जाति में सामिल नही किया गया तो महा आन्दोलन चलाया जायेगा । उक्त बातें मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने रविवार को रफीगंज बाजार में आयोजित अतिपिछडा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही उन्होने कहा कि केवट,मल्लाह, भर,राजभर, धुरिया,गोडि़या, गौड़,समेत लगभग दो दर्जन जातिया अतिपिछडी़ हुई है शिक्षा के अभाव व जागरूकता तथा अन्य कारणो से इन जातियो को आरक्षण का लाभ नही मिल पाता है जिससे वे नौकरी व राजनैतिक लाभ से वंचित रहती है इन जातियो को केन्द्र व प्रदेश सरकारो को चाहिये कि अनुसूचित जाति में सामिल कर ले उन्होने कहा कि यदि समय रहते सरकारे नही चेती तो समूचे राष्ट मे महा आन्दोलन चलाया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर से निषाद पार्टी के सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारे अति पिछडी़ जातियो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जगह जगह उत्पीड़न किया जा रहा है फर्जी मुकदमाे में फंसाया जा रहा है तहसील थाना व ब्लाको में सुनवायी नही हो रही है उन्होने इन जातियो को अनुसूचित जाति में सामिल करने की वकालत की। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव बीरेन्द्र निषाद, जिला अध्यक्ष हीरा लाल निषाद,जिला प्रभारी सूर्यपाल निषाद, जिला महासचिव बासदेव निषाद, जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल निषाद,लाल मणि आदि लोगो ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर विचार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर,रीना निषाद, रामबचन,राजित राम , राम अचल ,झूरी निषाद,राम दुलार ,मनोज कुमार,फिरता, तारादेवी ,जनक नन्दनी समेत कई सैकडे़ लोग मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *