बस्ती (उप्र)। उप्र के बस्ती जनपद के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार द्वारा थाना सोनहा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाने के अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, मालखाना में रखे आर्म्स एम्यूनेशन के रख-रखाव ,हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर व अन्य कार्यालय रजिस्टरो, मालखाना व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर में खड़े/दाखिल वाहनों का नीलामी/निस्तारण करने एवं रजिस्टरों में प्रविष्ठियां पूर्ण करने व रख-रखाव ठीक करने एवं लम्बित विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों के समय से निस्तारण हेतु निर्देश दिया। असलहों की नियमित साफ़-सफाई के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सोनहा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने थाने के बैरको व भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौकीदारों की मीटिंग की गयी व ठण्ड के दृष्टिगत चौकीदारो में धोती,साफा व जर्सी का वितरण किया गया। उन्हें अपने अपने ग्रामसभा होने वाले अवैध कार्यो व अपराध से सम्बंधित सूचनाओ को तत्काल थाने पर सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी रुधौली एसपी सिंह, पीआरओ SP देवेन्द्र कुमार मिश्रा, उ.नि. रणविजय सिंह ,रीडर SP उ.नि. योगेन्द्रनाथ आदि मौजूद रहे।