पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0 minutes, 0 seconds Read

कुमैल रिज़वी, अमेठी: फुर्सतगंज थाना पुलिस ने सोमवार शाम चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष फुरसतगंज मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गैंग चोरी की मोटरसाईकिल के साथ रायबरेली से गौरीगंज की तरफ आ रहे हैं । इस सूचना पर रायबरेली गौरीगंज रोड के ग्राम ब्राह्मणी के पास चेकिंग की जाने लगी। थोड़ी देर बाद रायबरेली की तरफ से तीन संदिग्ध व्यक्ति 1 मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो मुड़ कर भागने का प्रयास किए जिन्हें घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 04:35 बजे शाम पकड़ लिया गया। पूछने पर एक ने अपना नाम राहुल यादव, दूसरे ने अपना नाम मोहित तथा तीसरे ने अपना नाम सुशील बताया। मोहित की तलाशी से 1 अदद तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गाड़ी के कागज मांगने पर दिखा न सके। पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग मोटरसाईकिलों की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी कागज तैयार करके लोगों को बेच देते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम कैथन के पुरवा राहुल के घर के पास से चोरी की अन्य 3 मोटरसाईकिलें बरामद हुई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *