जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर यानी RAW को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. और फिल्म ने चार दिन के अंदर लगभग 25.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस की कहानी है. जो पाकिस्तान में भारत की खुफिया एजेंसी RAW का एजेंट बनकर जाता है और अपने काम को अंजाम देता है.
फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर रची गई है। रोमियो एक बैंक में काम करते हैं और अपनी विधवा मां के साथ रहते हैं। उनके पिता मेजर थे, जो 1964 के युद्ध में शहीद हो गए थे। रोमियो पर RAW चीफ श्रीकांत राय (जैकी श्रॉफ) की नज़र पड़ती है और वह रोमियो को भारतीय जासूस बना कर पाकिस्तान भेज देते हैं।
हालांकि फिल्म को लेकर बहुत अच्छे रिव्यू नहीं आए थे लेकिम फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी. और चार दिन की कमाई 25.7 करोड़ रुपये पहुंच गई है.