कुमैल रिज़वी, अमेठी: वारिसगंज पुलिस चौकी अंतर्गत कैमा गाँव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक घर में विमला नाम की युवती का शव पंखे से लटकता मिला। शव को देखकर कोहराम मच गया। आनन-फानन में गाँव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी सूक्ष्म प्रकाश, जगदीशपुर एसओ रमाकांत प्रजापति, वारिसगंज चौकी प्रभारी बृजभूषण पाठक ने पहुंचकर शव को कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर युवती के मायके वाले भी पहुंचे।
दरअसल विमला (मृतक) की शादी कैमा निवासी राजकरण से 3 साल पहले हुई थी, और उनकी 2 वर्ष की एक पुत्री भी है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती को आए दिन उसकी जेठानी द्वारा परेशान किया जा रहा था और आज उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी की मौत की खबर उनको तब दी गयी जब ससुराल वाले युवती को जलाने जा रहे थे। इतना ही नहीं, मायका पक्ष पुलिस के रवैये पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। वहीं जब इस मामले में जगदीशपुर एसओ रमाकांत प्रजापति से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है, दहेज उत्पीड़न से संबंधित मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।