कुमैल रिज़वी, अमेठी : पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान चेकिंग व तलाश वांछित अभियुक्त/वारंटी के अनुक्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर द्वारा दिनांक 22.06.2019 को उपनिरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। उपनिरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहियान के तलाश वाछिंत अपराधी/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व देखभाल क्षेत्र बजेठी तिराहे से ग्राम बजेठी की तरफ जा रहे थे कि अम्बेडकर मूर्ति के पास सामने से एक व्यक्ति स्कूटी से आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी स्कूटी अम्बेडकर मूर्ति की तरफ सड़क से नीचे उतारकर जाने लगा। शक होने पर हमराही की मदद से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 7:15 बजे बजेठी तिराहे के पास से पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम जाकिर हुसैन बताया। अभि0 उपरोक्त के पास स्कूटी पर रखे एक–एक किलो के पैकेट मे कुल 50 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस बरामद हुआ। स्कूटी को कागजात न होने पर अन्तर्गत धारा 207MV Act में सीज कर दिया गया।