मिल्कीपुर,अयोध्या: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 अक्टूबर को हुई हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या पर अयोध्या जनपद के ब्राह्मण संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए हत्या काण्ड की सीबीआई जांच की मांग की बात कही है साथ ही कमलेश तिवारी के परिवार के लिए सुरक्षा और पांच करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। चाणक्य परिषद के जिला उपलब्ध भवानी फेर मिश्रा ने रामनगर में आयोजित परिषद की बैठक में बोलते हुए सरकार से हिन्दू वादी नेताओं की सुरक्षा ब्यवस्था पर फिर से बिचार करने की मांग की बैठक की अध्यक्षता अमानीगंज ईकाई के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मिश्र ने की। बैठक में रामबाबू तिवारी , योगेन्द्र प्रताप सिंह , राजन तिवारी ,दल बहादुर पांडे, शीतला वाजपेयी , बंशीधर द्विवेदी , देवराज मिश्र ,पवन कुमार मिश्र ,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। हिन्दू सेवक संगठन की बैठक गहनाग मंदिर पर आयोजित कर कमलेश तिवारी हत्या काण्ड की निंदा की गई और इसे सरकार के लिए एक चुनौती के रूप में माना गया संगठन के अमानीगंज अध्यक्ष करूणेश प्रताप सिंह ने रविवार को मंदिर पर शांति पाठ आयोजित करने की घोषणा करते हुए सरकार से हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ परिवार की सुरक्षा और मुआवजे की मांग की बैठक में मुन्ना सिंह ,उत्तम सिंह ,अवधेश सिंह, नीरज सिंह राजपूत चिंतामणि सिंह अशोक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। जयगुरुदेव संगत अयोध्या के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने कमलेश तिवारी हत्या काण्ड की निंदा करते हुए इसे सनातन संस्कृति और धर्म के बिरूद्ध बताया और कमलेश तिवारी हत्या काण्ड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की साथ ही परिवार को उचित मुआवजे के साथ सुरक्षा ब्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की।