अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि के आने वाले फैसले को लेकर आजमगढ़ जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है, इसके लिए लगातार पीस कमेटियों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की जा रही है, जिससे जनपद का सामाजिक सौहार्द किसी भी स्थिति में ना बिगड़ सके। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज के जितने भी विभिन्न धर्मों से जुड़े हुए संगठन है, और इसके साथ जितने भी राजनीतिक अधिकारी संगठन है सभी संगठनों के साथ अलग-अलग बैठक कर हम लोगों ने फैसला लिया है ,कि राम मंदिर पर जो भी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय होगा उसे स्वीकार किया जाएगा जनपद में किसी भी तरह का सामाजिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरुओं को नसीहत देते हुए कहा कि अयोध्या के फैसले को लेकर अनावश्यक तनाव न बढ़े इसके लिए आप लोगों के भी सहयोग की आवश्यकता है, एक सवाल के जवाब में आजमगढ़ के जिला अधिकारी ने कहा कि इस तरह की बैठक ब्लाक स्तर स्तर स्तर पर हो चुकी है और इसके साथ ही 162 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां लगातार प्रशासन की बैठके चल रही हैं।