विद्युत विभाग के कर्मचारियों के पीएफ धनराशि के घोटाले के खिलाफ सपा कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाला और डीएम का र्यालय पहुंचकर प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार का नारा देने वाली भाजपा सरकार में घोटालों की बाढ़ आ गई है। पीएफ घोटाले में योगी सरकार की स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी है। बिजली कर्मचारियों के पीएफ का डीएचएफ को ट्रांसफर कराकर हेराफेरी की गई है। उर्जा मंत्री घोटाले को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। सपा की मांग है कि इसकी जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से कराई जाए क्योंकि सीबीआइ, ईडी से जनता का विश्वास समाप्त हो गया है।उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी के माध्यम से जनता का सारा पैसा बैंकों में जमा करा दिया गया है और बैंकों द्वारा पूंजीपतियों से मिलकर करोड़ों, अरबों में पैसा निकाल लिया जाता है। अभी एक बड़ा घोटाला और सामने आया है कि जेवी एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन झुनझुनवाला द्वारा 7000 करोड़ का घोटाला हुआ है। इसके पूर्व बैंकों में तमाम घोटाले हुए और भाजपा सरकार की साजिश से तमाम लोग पैसे लेकर विदेश भाग गए। जनता कमरतोड़ महंगाई, रोटी, कपड़ा,मकान, दवा इलाज व शिक्षा के लिए अक्षम हो गई है। सरकार घोटाला करने वालों की मदद कर रही है।