प्याज की आसमान छूती कीमतें के चलते आम आदमी की पहुँच से दूर होती जा रही है। कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्याज की कीमतों में अंकुश लगाने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि प्याज की कीमतों में थोक व फुटकर के दामों में काफी अंतर है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाकर बस्ती जिले में भंडारण करने वालों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी परिसर में 2 स्टाल, मंडी परिसर में एक स्टाल, कलेक्ट्रेट में स्थित राज्य कर्मचारी कैंटीन से भी सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे प्याज की बढ़ी कीमतों का भार आम आदमी पर न पड़े।