कश्मीर मुद्दे को लेकर एडवा कैसर बाग स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर कहा कि अब महिला संगठनों जन संगठनों के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता कश्मीरी आवाम के खिलाफ सरकार द्वारा की गई धनात्मक कार्रवाई की सख्त निंदा करते हैं। एडवा के लोगों ने कहा कि आज कश्मीर के 100 दिन पूरे हो गए हैं 5 अगस्त 2019 को केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने कश्मीरी आवाम को धोखा देते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों और मानव अधिकारों का हनन किया है। जिसका हिंदुस्तान का हर संवेदनशील नागरिक सख्त विरोध करता है भाजपा सरकार ने धारा 370 को निष्प्रभावी करव धारा 35a जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से समाप्त कर संविधान में निहित संघीय व्यवस्था से छेड़छाड़ की है। साथ ही कश्मीरी आवाम के साथ विश्वासघात किया है। एडवा के लोगों ने मांग किया कि धारा 370 व 35a को बहाल किया जाए, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाए, राजनैतिक कैदियों की अविलंब रिहाई हो, कश्मीर में तैनात फौज को दी गई विशेष पावर afpsa सेल को रद्द किया जाए, कश्मीर क्षेत्र में सामान्य जनजीवन सुनिश्चित किया जाए।
कश्मीर मुद्दे को लेकर की गयी प्रेस वार्ता,भाजपा का हुआ विरोध
कश्मीर मुद्दे को लेकर एडवा कैसर बाग स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर कहा कि अब महिला संगठनों जन संगठनों के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता कश्मीरी आवाम के खिलाफ सरकार द्वारा की गई धनात्मक कार्रवाई की सख्त निंदा करते हैं। एडवा के लोगों ने कहा कि आज कश्मीर के 100 दिन पूरे हो गए हैं 5 अगस्त 2019 को केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने कश्मीरी आवाम को धोखा देते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों और मानव अधिकारों का हनन किया है। जिसका हिंदुस्तान का हर संवेदनशील नागरिक सख्त विरोध करता है भाजपा सरकार ने धारा 370 को निष्प्रभावी करव धारा 35a जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से समाप्त कर संविधान में निहित संघीय व्यवस्था से छेड़छाड़ की है। साथ ही कश्मीरी आवाम के साथ विश्वासघात किया है। एडवा के लोगों ने मांग किया कि धारा 370 व 35a को बहाल किया जाए, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाए, राजनैतिक कैदियों की अविलंब रिहाई हो, कश्मीर में तैनात फौज को दी गई विशेष पावर afpsa सेल को रद्द किया जाए, कश्मीर क्षेत्र में सामान्य जनजीवन सुनिश्चित किया जाए।