देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू का आजमगढ़ जनपद से करीबी रिश्ता रहा है, पंडित नेहरू जंगे आजादी की लड़ाई में आजमगढ़ जनपद कई बार आए और यहां महीना रुक कर देश को कैसे आजाद कराया जाए इसके लिए उन्होंने रणनीति भी बनाया मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ की सिम ली एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर फखरुल इस्लाम आदमी ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश को आजाद कराने के लिए आजमगढ़ आकर महीनों रुकते थे । और यहां के एक गेस्ट हाउस में आराम करते थे आज भी उस गेस्ट हाउस व जहां पर स्नान करते थे उसको ये को आदमी संजोकर रखा गया । पंडित नेहरू देश को आजाद कराने वाले लोगों के साथ बैठक करते थे और देश को कैसे आजाद कराया जाए इसकी रणनीति बनाते और इसके साथ ही बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के साथ बैठकर खाना खाते थे पंडित नेहरू का उर्दू में लिखा एक पत्र आज भी सिवनी एकेडमी के म्यूजियम में संजोकर सुरक्षित रखा गया है ।