अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद आज प्रथम शुक्रवार को संवेदनशील नगरी टांडा में भारी सतर्कता बरती गई । नगर के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहे,और पुलिस उपमहानिरीक्षक हेडक्वार्टर अखिलेश मीणा कोतवाली में कैम्प किये रहे और सभी अधिकारी भर्मण शील रहे। बीते 10 नवम्बर को टांडा में जलूसे मोहम्मदी न निकले जाने और कुछ अति उत्साही युवकों द्वारा काली पट्टी बांधने को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया था।और आज शुक्रवार की विशेष साप्ताहिक नमाज पर उसकी निगाह लगी रही प्रशासन को यह संदेह रहा की हो सकता है कि कुछ शरारती तत्व कुछ नया गुल खिलाएं लेकिन ऐसा कुछ नही मिला टांडा में पूरी तरह शांति है सभी अपने अपने कारोबार कर रहे है। सबसे कुछ नार्मल देखते हुए भी प्रशासन का संदेह दूर नही हो रहा है।आज अपर पुलिस अधीक्षक अश्वनी मिश्र,उपजिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, सी ओ अमर बहादुर,तहसीलदार संतोष कुमार ओझा, कोतवाल टांडा संजय कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष अली गंज राम चन्द्र सरोज भर्मण शील रहे और जगह जगह मस्जिदों के पास मौजूद रहे