यूपी के हमीरपुर जिले में यातायात माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा मुख्यालय के सरदार पटेल इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों ने छात्रों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया और छात्र व छात्राओ को यातायात के नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी और वाहन चलाने के दौरान सीटवेल्ट, हेलमेट लगाने जैसी सावधानियों को बारे में बताया। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी स्कूलों को बिना फिटनेस वाहन न चलाने की हिदायत दी बच्चों को सुरक्षित घर तक पहुचाने के लिए उन्होंने कुशल चालक रखने को कहा गया व चालकों को भी पूरी जिम्मेदारी से वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी भगवान प्रसाद ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में पांच नियम बताए कि वाहन चलाते समय निर्धारित गति से ज्यादा स्पीड में वाहन न चलाये, अपने वाहन से सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रहें, दो पहिया वाहन पचास किमी प्रति घंटा और चार पहिया वाहन सौ किमी प्रति घंटा से अधिक न चलाएं