कोरोना महामारी के चलते मौत का भयानक मंजर देखने के बाद भी लोग मनोरंजन के नाम पर बार-बालाओं के ठुमके देखना पसंद कर रहे है। वो भी कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन न करते हुए। सवाल यह है कि इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं, जबकि महामारी के चलते कोरोना बुरी तरह अपने पांव फैला रहा।
जहां कोरोना महामारी के चलते लोग डरे हुई घरों में रहने को मजबूर है और आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकल रहे है वहीं कुछ लोग शादी-व्याह के मौके पर मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। शादी में बार बालाओं के डांस बदस्तूर जारी है। ऐसा ही मामला जनपद आजमगढ़ में सिधारी, जीयनपुर थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एक दिन पूर्व की अलग-अलग शादियों के कई वीडियो वायरल हो रहै हैं जिसमें बिना मास्क, बिना सामाजिक दूरी के लोग शादियों में बार बालाओं के डांस में शामिल होते दिख रहे हैं।