आज़मगढ़ ज़िले के वेदांता स्कूल में आज बच्चों के द्वारा साइंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , आयोजन में तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए थे , इस तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो को विज्ञान के प्रति जागरूक करना है। छोटे – छोटे बच्चो को विज्ञान की जानकारी देने के लिए विद्यालय बच्चो द्वारा ही स्टाल लगवाता है।इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे देखकर आसानी से सीख सकते है। इस विज्ञान सम्मेलन में आज़मगढ़ के ज़िलाधिकारी मुख्य अतिथि थे । जिलाधिकारी ने बच्चो के स्टाल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चे भविष्य है और इसी में से कोई कलाम तो को साराभाई तो कोई रमन होगा।