भाजपा प्रदेश सरकार ने किसानों का दर्द सुनने के बाद कड़े निर्देश दिए हैं गोंडा के एसपी आरके नैयर ने सभी थानों पर निर्देश दिया है कि पालतू जानवर को छोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए इसी में प्रायः देखने में आ रहा था कि कुछ लोगों द्वारा अपने पालतू पशुओं को छुट्टा छोड़ दिया जाता था जो किसानों की मेहनत से लगाई गई फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते थे जिसकी शिकायत किसानों द्वारा शासन स्तर तक की गई थी शासन द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपद गोण्डा के विभिन्न थानों द्वारा शिकायत पर 23 व्यक्तियों के खिलाफ विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई जिन्होंने अपने पालतू पशुओं को छुट्टा छोड़ रखा था। अब छुट्टा जानवर छोड़ने वालों की खैर नहीं ।