अयोध्या 20 नवंबर विकास भवन अयोध्या में किसान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता मैं संपन्न हुआ जिसमें किसानों की पूर्व में दी गई समस्याओं पर चर्चा करने का प्रयास भारतीय किसान यूनियन द्वारा किया गया परंतु जिलाधिकारी अयोध्या समस्या सुनने व निस्तारण कराने से बार-बार कतराते रहे कई बार पदाधिकारियों के बीच नोकझोंक के बाद किसान दिवस चालू हुआ मांगे मुख्य रूप से जिले के राजकीय नलकूप को ठीक कराने मिल गेट पर ट्राली से गन्ना सप्लाई करने वाले किसान को दूसरी मार्किंग के बजाय पहले मार्किंग पर सप्लाई टिकट दे सन 2013 से पहले बनाई गई मंडी सोहावल जुबेर गंज जिला प्रशासन की लापरवाही से संचालित नहीं हो पा रही है नवीन मंडी में लगाए गए कर्मचारी फोकट की तनख्वाह ले रहे हैं सब्जी नवीन मंडी चालू कराने के संबंध में बार-बार मांग के बावजूद प्रशासन द्वारा अनसुनी किया जा रहा है मंडी को शीघ्र चालू कराया जाए ताकि किसान अलग बाजारों में ठगे ना जाएं गन्ना मूल्य भुगतान मिलों द्वारा ना करने के संबंध में एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की गई धान क्रय केंद्रों को सुचारू रूप से चलाए जाने व छुट्टा जानवर से निजात दिलाने तथा दुर्घटना में मृत पशुओं को ग्राम सभाओं में दफनाने की व्यवस्था से निजात दिलाने के संबंध में तथा बच्चों को आगामी परीक्षा में सुचारू रूप से शाम को बिजली देने के संबंध में टूटे हुए खंभों को बदलने एवं जले हुए ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने सहित 26 मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और किसानों द्वारा अवगत कराया गया की समस्याओं का निदान जल्द से जल्द ना हुआ तो किसान बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी