नयी दिल्ली ; संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत को कोविड सहायता सामग्री आज दूसरी खेप प्राप्त हुई।
वायुसेना का एक विशेष विमान गुरुवार को एक विशेष विमान 157 वेंटीलेंटर, 480 बीपैप और अन्य चिकित्सा सामग्री लेकर आया। गत सोमवार को भी वायुसेना का एक विमान दुबई से 18 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ वायुसैनिक अड्डे पर आया था।
यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन ज़ायेद अल नाह्यान ने गत 25 अप्रैल को विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन करके कोविड महामारी से निपटने के भारत के प्रयासों में एकजुटता व्यक्त की थी।यूएई ने भारत के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए उसी दिन दुबई की ऊंची मीनारों पर तिरंगा झंडा एवं भारत के लिए संदेशों वाली लाइटिंग करायी थी।