सुल्तानपुर-उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 35 परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाईवे से पांच किलोमीटर अंदर तक सभी आबादी के गांवों को जोड़ने का कार्य किया है। जिन ग्रामीण सड़कों की 25 सालों से रिपेयरिंग नहीं हुई थी, उनको चिह्नित करके गड्ढा मुक्ति का आंदोलन चलाया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उन सभी हाईस्कूल और इंटर स्कूलों को सड़कों से जोड़ा जाएगा, जिनके बच्चे टॉप 20 में शामिल होंगे। प्रदेश के हर जिले में 14 किलोमीटर सड़क सिंगल यूज प्लास्टिक से बनाने की शुरूआत की गई है।उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य अफीम कोठी के पास भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव और हथिया नाला स्थित भाजपा नेता ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी के आवास पर पहुंचे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परिवार के लोगों ने मौर्य का स्वागत किया। वहां से मौर्य पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचे। जहां जिले की सांसद मेनका गांधी के साथ में 4891.62 लाख रुपए लागत की 25 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया। यहीं पर 6684.23 लाख रुपए की दस परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। जिले को कुल 11575.85 लाख रुपए की 35 परियोजनाओं की सौगात मिली है।