चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के समापन में आज चाइल्डलाइन टीम ने सरकुलर रोड एक स्कूल में केंद्र समन्वयक आशीष मिश्र के अगुवाई में काउंसलर व टीम के सदस्य के साथ विद्यालय पहुंचे तथा विद्यालय के छात्र- छात्राओं को दोस्ती अभियान के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया ,कि पूरे भारत में सभी चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के निर्देशानुसार जनपद में जनमित्र न्यास के अंतर्गत एक सप्ताह चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर रैली ,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ,वाद-विवाद एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, समन्वयक ने बताया कि इसके तहत सभी से जरूरतमंद बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व विभिन्न प्रतियोगिताएं के माध्यम से बच्चों को अनामिका ग्रुप के टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बॉल मजदूरी व लावारिश अनाथ बेसहारा बच्चों की चाइल्ड लाइन टीम कैसे मदद करती है व 1098नंबर कब मिलाना है उसके बारे में बताया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य फादर पाल कोरिया,बाल कल्याण समिति के चेयर पर्सन राजेश कुमार यादव कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री मनोज कुमार SJPU प्रभारी संदीप कुमार सिंह सिपाही श्री अरविंद कुमार, समाज सेवी अकबाल उस्मानी,टीम काउंसलर रिचा वर्मा,चाइल्ड लाइन के सभी टीम सदस्य , देवीदयाल तिवारी, देवमणि मिश्र,कृष्णदेव पांडेय, अनीता पांडेय शहजाद अली व लेखाकार अर्चना झा मौजूद रहे।