आजकल की भाग दौड़ की ज़िन्दगी में हर व्यक्ति परेशान ही दिखाई देता है लेकिन अगर यही परेशान करने वाले आपकी की ऑफिस में हो जाये तो ये ज़्यादा परेशानी की बात है क्यूकी हम अपनी ज़िन्दगी का अमूल्य समय ऑफिस में बिताते है और रिपोर्ट्स की माने तो आज के परिवेश में ऑफिस में परेशान और डिमोटिवेट करने वाले लोग ज़्यादा होते है. वही सभी को ऑफिस के स्टाफ से बच कर दूरी बना कर अपने काम पर फोकस करने की ज़रुरत होती है कभी -कभी ऑफिस की अनावश्यक चिंता आपके लिए दुःख का कारन बनती है रिसर्च के मुताबिक साबित हुआ है की आज के इस दौर में डिमोटिवेट ज़्यादा किया जाता इससे ऑफिस के एम्प्लॉय में नेगटिविटी पैदा होती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दिनों वर्कपेल्स बुलिंग(काम के समय परेशान करना) बढ़ रही है। इस बात में कोई हैरानी नहीं है कि आज के समय में ऑफिस और काम की जगह पर प्रतिस्पर्धा का माहौल भी बढ़ रहा है. एक अध्ययन में पता चला है कि बुलिंग बिहेवियर में अलगाव, निजी हमलें, मौखिक तौर पर धमकी देना और कार्य करते वक्त कठिनाइयां पैदा करना है.