सुल्तानपुर जयसिंहपुर तहसील परिसर गेट के सामने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले जयसिंहपुर में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 7 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार की गैरमौजूदगी में नायाब तहसीलदार कृपा शंकर श्रीवास्तव को सौंपा। धरना प्रदर्शन में किसानों की प्रमुख मांगे अगिया व कडवा रोग को प्राकृतिक आपदा घोषित कर किसानों को मुआवजा दिया जाए, क्रय केंद्रों को न्याय पंचायत स्तर पर खोला जाए, फर्जी बिजली बिल पर रोक लगाई जाए, किसानों को गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल दिया जाए, आवारा पशुओं से फसल बर्बादी पर रोक लगाई जाए आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य राधेश्याम वर्मा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज हमारे देश में प्रतिदिन किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम नहीं मिल पा रहा है। कृषि संकट को हल किए जाए बिना सरकार आर्थिक मंदी से बाहर नहीं निकल सकती है। संबोधन में जिला सचिव मंडल सदस्य राजबहादुर यादव ने कहा, कि अभी तक कई क्रय केंद्र खोलें नहीं गए हैं किसान का रोग ग्रस्त धान बिचौलिए औने-पौने दाम पर खरीद रहे हैं लेकिन प्रशासन इसे संज्ञान में नहीं ले रहा है। जिला कमेटी सदस्य रामदौर यादव ने अपील की, कि यदि फर्जी बिजली बिलों पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो किसान आंदोलन करेंगे।