सलामन खान की सिलफ दबंग 3 का गण हुड हुड दबंग रिलीज़ हुआ जिसके लिए काफी विरोध हो रहा है जिसे हिन्दू जनजागृति समिति ने आपत्तिजनक बताया है और सेंसर बोर्ड से फिल्म को प्रमाण पत्र न देने की अपील की। अब इस गाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू हो गई है। शुक्रवार को ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड में रहा। कई ट्विटर यूजर ने इसका इस्तेमाल करते हुए फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की।
हिंदू धर्म को बदनाम करना बंद करो: ट्विटर यूजर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “बंद करो, बंद करो, बंद करो। बॉलीवुड की सस्ती सोच के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करना बंद करो।” एक ने ट्वीट में लिखा है, “हिंदू संस्कृति को ऋषि-मुनियों और साधू-संतों पर गर्व है। सलमान खान के साथ उन्हें डांस करते दिखाना उनका अपमान है।”
Similar Posts
By ABN SAMACHAR
By ABN SAMACHAR