सिद्धार्थनगर जिले के जिला अस्पताल में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर भारत सरकार द्वारा फार्मसिस्ट एक्ट 1945 में किये गए संशोधन के विरोध में आज बैठक की। और इस एक्ट पर विरोध जताया। बैठक में आये फार्मसिस्ट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा नए नियमो के तहत अब दवाएं, आशाकर्मी, एनम, अप्रशिक्षित कर्मियों से बंटवाने का काम लिया जाएगा। जिसके विरोध में आज फार्मसिस्ट बैठक कर नाराजगी जताई । साथ ही इस एक्ट में किये गए संशोधन को लागू न करने की सरकार से अपील की।