कुमैल रिज़वी, अमेठी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिशन साहसी नामक प्रशिक्षण से अब कॉलेज छात्राएं अपनी सुरक्षा स्वयं खुद कर सकेंगी। संगठन के द्वारा अमेठी विद्या मंदिर, गौरीगंज विद्या मंदिर एवं अमेठी GGIC तथा अन्य कॉलेजों मे 25 तारीख से मिशन साहसी का कार्यक्रम कराया जा रहा है। जिसमें छात्राओ को सेल्फ डिफेन्स के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एस एफ डी के सह जिला संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि संगठन पूरे देश में छात्राओं का मिशन साहसी नामक कार्यक्रम चला रहा है जिसमें छात्राएं स्वयं अपनी रक्षा कर सकेंगे। इसके तहत अन्य कालेजों में छात्राओं को संकट के समय में वे स्वयं आत्मरक्षा कर सके इसलिए ट्रेनिंग दी जा रही है तथा एबीवीपी के जिला प्रमुख केडी पांडे जी ने कहा संगठन छात्र छात्राओं के हित से संबंधित हर तरह के कार्यों के लिए हमेसा संघर्ष करेगा। जिसमें अमेठी और गौरीगंज के प्रमुख कार्यकर्ता अभिजीत त्रिपाठी, अभय सिंह, अम्बरीश, राघवेंद्र सिंह, विक्रम, प्रदीप, प्रवीण, विनय, करुणेश आदि परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।