अपर ज़िलाधिकारी रहे रत्नाकर मिश्रा आज सेवानिवृत्त हो गए उनके विदाई समारोह जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ नितिन बंसल डीएम गोंडा सीडीओ गोंडा आशीष कुमार अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार कलेक्ट्रेट के अन्य प्रशासनिक अधिकारी बाबू अधिवक्ता मौजूद रहे मंच का संचालन भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके श्रीवास्तव ने किया वहीं अन्य विभाग के अधिकारी ने माला फूल पहना कर सम्मानित किया स्मृति चिन्ह देकर डीएम गोंडा ने एडीएम रत्नाकर मिश्रा को सम्मानित किया एडीएम रत्नाकर मिश्रा गोंडा में काफी दिन से स्टेडियम पद पर थे कई सराहनीय कार्य कई कठिन समस्या को भी उन्होंने देखा यहां उनके अधिवक्ताओं के बीच कई बार कहासुनी और धरने भी दिए गए मूलनिवासी प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। डीएम गोंडा मंच से भाषण देते हुए बताया कि हम जब गोंडा जिले में डीएम पद पर चार लिया था उस समय चुनाव आचार संगीता लोकसभा का चुनाव था जिसमें यहां के पुराने अधिकारी एडीएम रत्नाकर मिश्रा जी थे इन्हीं के पूरी जिले की चुनाव कमांड या उससे संबंधित जानकारियां हम को शेयर करते थे हम को कोई दिक्कत नहीं होती थी और उसके बाद आज भी जो काम इन को सौंप दिया जाता था वह काम चाहे राजस्व या किसी अन्य काम को सौंपा गया इन्होंने निभाया करते थे इससे हम लोग अनुभव भी लिए हैं