यूपी के हमीरपुर जिले में आज यातायात माह के समापन पर यातायात विभाग द्वारा बगैर हेलमेट वाहन चालकों को एसपी,एसडीएम द्वारा हेलमेट वितरित किये गए वहीं नंबर प्लेट में नंबर न लिखे होने की स्थिति में वाहनों में पेंटर के द्वारा नंबर भी लिखाने का कार्यक्रम किया गया. हमीरपुर जिले में यातायात माह में आज एसपी आफिस के सामने ग़ोष्ठी के माध्यम से लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी वहीं बगैर हेलमेट निकलने वाले वाहन चालकों को रोककर एसपी श्लोक कुमार ने उनको हेलमेट बांधकर,यातायात नियमों को पालन करने की अपील की वहीं बगैर नंबर लिखी गाड़ियों को रोककर उन गाड़ियों में यातायात विभाग ने पेंटर को बुलाकर नंबर भी लिखवाए,आपको बता दें कि यातायात माह में पुलिस विभाग द्वारा जिले में 25 सौ वाहनों का चालान करके 8 लाख रुपये का राजस्व वसूला और 3 हजार वाहनों का ई चालान भी किया गया है l कार्यक्रम में एसपी श्लोक कुमार ने जनता से अपील की कि वाहनों का चालान करके लोगो को परेशान करना पुलिस विभाग की मंशा नही है बल्कि लोग यातायात के नियमों का पालन करके सुरक्षित चले और राहगीरों को भी सुरक्षित रखे यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है,कार्यक्रम में एसडीएम राजेश चौरसिया,सीओ सदर अनुराग सिंह,यातायात प्रभारी अरविंद मिश्रा समेत पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.