भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित किए गए कपिलदेव वर्मा के जनपद आने पर शुरू हुआ स्वागत कार्यक्रम, टाण्डा में देर रात्रि को समाप्त हुआ। पूरे जनपद में ढोल व फूल मालाओं से कदम-कदम पर स्वागत किया गया। लोहिया भवन में 151 किलो की भारी भरकम माला पहना कर स्वागत किया गया। टाण्डा नगर प्रवेश के दौरान कश्मिरिया पर 51 किलो की माला पहना कर स्वागत हुआ जबकि तलवापर व छोटी बाजार में स्वागत के बाद चौक में स्थित भाजपा नगर कार्यलय पर जमकर स्वागत अभिनंदन हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यालय को काफी सुंदर ढंग से सजाया भी गया था। भाजपा कार्यालय पर राम पट्टा पहना कर स्वागत किया गया जबकि सिख समुदाय द्वारा पग बांध व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। कपिलदेव वर्मा टाण्डा नगर के छज्जापुर में स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंच कर माथा टेका जहां संरक्षक सरदार त्रिलोकी सिंह, प्रधान बबलू सिंह, ने स्वागत किया तथा अरदास उपरांत सरोपा पहना कर पुनः निर्वाचित जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा, टाण्डा विधायक संजू देवी,नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता,का स्वागत किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए कपिल देव वर्मा ने कहा की आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनपद की पाँचों सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा। स्वागत के अंतिम चरण में शब्बीर अहमद