कहते हैं क़ानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं, कोई भी बदमाश और अपराधी कितना भी होशियार क्यों ना हो पुलिस के हाथों से बच नहीं सकता है। इस कहावत को अमेठी पुलिस ने चरितार्थ कर दिखाया। जिसके क्रम में अमेठी जनपद की पीपरपुर पुलिस एवं स्वाट टीम के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ हरियाणा राज्य के थाना सांपला में ₹50000 का इनामी बदमाश सहित तीन अंतर्राज्यीय स्मगलर/ लूट के गैंग के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉक्टर ख्याति गर्ग के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान जिसमें संदिग्ध व्यक्ति वस्तु और वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 9 दिसंबर को थानाध्यक्ष पीपरपुर रविंद्र कुमार सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद यादव द्वारा परसोईया नहर पुल के पास से सायं लगभग 5:00 बजे चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त मेहबूब उर्फ खोज्जे, इरशाद उर्फ कुल्हड़ तथा मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार हुए अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तब पता चला कि अभियुक्त महबूब उर्फ खोज्जे, इरशाद उर्फ कुल्हड़ व मुर्तजा ने उपरोक्त मोटरसाइकिल को अमेठी रेलवे स्टेशन से चोरी करके लाए थे। जिस के संबंध में कोतवाली अमेठी में मुकदमा भी पंजीकृत है । अभियुक्त महबूब उर्फ खोज्जे पर मुकदमा संख्या 82/18 धारा 379,392,395, 365, 342 तथा 120 बी भारतीय दंड विधान के अंतर्गत थाना संपला जनपद रोहतक हरियाणा राज्य के मुकदमे में ₹50000 का इनामी बदमाश है। इसमें मेहबूब उर्फ खोज्जे पुत्र मासूम अली उर्फ बेचू निवासी बड़ा घराना थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ तथा इरशाद उर्फ कुल्हड़ पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ तथा मोहम्मद मुर्तजा पुत्र मोहम्मद समीर अहमद खान निवासी गयड़ी थाना उतरौला जनपद बलरामपुर के साथ वर्तमान पता ग्रीन पार्क प्लॉट नंबर 10 सेक्टर 8 थाना कलंबोली नवी मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अमेठी पुलिस ने आज सुसंगत धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया है। रिपोर्ट – कुमैल रिज़वी