यूपी लेखपाल संघ के आवाहन पर प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी है जो जिलापंचायत सभागार के सामने टीन शेड के नीचे लेखपाल संघ धरना दे रहा है जिले के सभी लेखपाल हड़ताल पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर गोंडा जिले के लेखपाल अपनी मांग को लेकर एक माह से पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन मांगे संबंधित धरना प्रदर्शन आंदोलन के बाद अभी तक कोई भी शासनादेश निर्गत नहीं किया गया है लेखपाल संघ के जिलामंत्री राम बहादुर पांडे ने मीडिया को बताया कि प्रदेश संगठन के आवाहन पर आज गोंडा जनपद के चारों तहसील के लगभग 381 लेखपाल जिलापंचायत सभागार के सामने टीन शेड के नीचे धरना दे रहा है आठ सूत्रीय मांगो के संबंध में प्रमुख मांग किसान सम्मान निधि सत्यापन प्रति खातेदार के हिसाब से ₹18 सत्यापन दिया जाता है गोंडा जनपद के 548 लेखपालों के सापेक्ष 381 लेखपाल कार्यरत हैं शेष 167 बस्ते अभिलेखागार 5 नवंबर से जमा है आय जात निवास व हैसियत वरासत पैमाइश आदि कार्य रूप से प्रभावित है शासनादेश शासन परिषद द्वारा निर्गत नहीं किया गया है ।