जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम निनबली जागीर का मामला है जहां बने मणीन्द्र महाराज के आश्रम पर पिछले 7 माह से पूजा पाठ करने का काम करता रविशंकर करता था उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है, सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुँच गए और बबाल काट दिया, जिसकी सूचना जनपद के पुलिस अधीक्षक डर.सतीश को हुई तो मौके पर दल बल से पहुचे और लोगो को समझने का प्रयास किया,वही परिजनों की माने तो मृतक रविशंकर को घर नही जाने दिया जाता था,और पिछली दिवाली को भी पुलिस सुरक्षा में उसे त्यौहार के लिए भेजा गया था,परिजनों ने रविशंकर की जानबूझकर एवं सडयंत्र के सहित हत्या किए जाने का आरोप लगाया है, उन्हें हत्या का आरोप एक एस आई एवं आश्रम के महाराज मणीन्द्र पर लगाया है, आरोप के बाद हत्या के तार पुलिस से जुड़े हुए देखे जा रहे हैं,जबकि जालौंन पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना को आत्महत्या के रूप में देखा जा रहा है, और पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है वही परिजनों ने घटनास्थल आश्रम पर आकर काफी बवाल काटा और पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की ,जिससे वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ,मौके पर पुलिस अधीक्षक जालौन, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ जालौन के साथ कई सर्किल की पुलिस फोर्स तैनात रही मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण पुलिस अपनी चुप्पी बनाए हुए है,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।