उन्नाव जनपद के विद्यालय में फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र देकर घर वापस पहुंची छात्रा गश खाकर गिर गई। हालत गंभीर देख परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंच जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने विद्यालय की प्रधानाचार्य पर फीस न जमा करने को लेकर बेटी को अपमानित करने से सदमे में आकर मौत होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चले कि पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर की है। उक्त मोहल्ला निवासी सुशील कुमार अवस्थी की 15 वर्षीय पुत्री स्मृति अवस्थी शहर के मोहल्ला एबी नगर कॉलेज रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। सुबह छात्रा स्मृति अवस्थी 3 माह की बकाया फीस माफ करने के लिए विद्यालय प्रार्थना पत्र देने गई थी। विद्यालय से प्रार्थना पत्र देकर जैसे ही वह घर पहुंची तभी गश खाकर गिर गई। आनन-फानन परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका छात्रा के पिता सुनील कुमार अवस्थी ने सदर कोतवाली पुलिस को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जिसमें मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि फीस माफी के लिए विद्यालय प्रार्थना पत्र देने गई उसकी छात्रा पुत्री को प्रधानाचार्य ने फीस न जमा करने को लेकर अपमानित किया। पिता ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य के अपमान से सदमे में आकर उसकी बेटी स्मृति की मौत हो गई। बेटी की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। चिकित्सकों ने छात्रा के बिसरा को सुरक्षित करा दिया है। सीओ सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।