आजमगढ़ में लगातार लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने अभी तक मुठभेड़ के दौरान 24 घंटे के अंदर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हाशिल की जिनके पास से तमंचा, कारतूस,मोटरसाइकिल, लैपटॉप बरामद किया है। आजमगढ़ में पुलिस ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि इन बदमाशो का कुल 12 लड़कों का गैंग है जिसका नेतृत्व पंकज सिंह कर रहा था जो मुठभेड़ में पकड़ा गया है। पुलिस ने पूछताछ किया तो सारा राज सामने खुल कर आया और धीरे धीरे अभी तक 24 घंटो के अंदर कुल 5 बदमाशो को मुठभेड़ में पकड़ा गया है । ये सभी आजमगढ़ गाजीपुर जौनपुर के रहने वाले हैं। जहाँ मुख्य सरगना कल मुठभेड़ में 50 हज़ार इनामी पंकज सिंह गिरफ्तार किया तो आज पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग को सेकंड लीड करने वाले विनोद राजभर 25000 इनामी को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।बाकी इनकी निशानदेही पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए तीन और गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजमगढ़ गाजीपुर जौनपुर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे जिसमें आजमगढ़ में शराब की दुकान में लूट, गैस एजेंसी में लूट, जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके है।ये सभी बदमाश जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद अपना गैंग बनाते है और घटनाओ को अंजाम देते है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि यह जौनपुर में एक बैंक की रेकी कर रहे थे अगर आज ये पकड़े ना जाते तो बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल होते।