वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर अयोध्या जनपद के क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने 2 3 फरवरी को अयोध्या जनपद के मवई थाने का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सीओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव को सलामी दी निरीक्षण के दौरान डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव क्षेत्राधिकारी रुदौली ने मवई थाना परिसर का निरीक्षण किया यहां मौजूद खड़े वाहनों को भी चेक किया कौन न्यायालय से संबंधित हैं वही मालखाना बैरीक भोजनालय आवास कंप्यूटर कक्ष महिला डेक्स बोर्ड हथियारों का मिलान करवाया .
और विधिवत हथियारों का चेकिंग किया खुद ही सीओ रुदौली धर्मेंद्र कुमार यादव ने हथियार को लेकर चेक किया वहीं विवेचना पेंडिंग को लेकर काफी नाराज दिखे सीओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव कहा जल्द से जल्द पेंडिंग विवेचना खत्म करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी थाना मवइ के सभी रजिस्टर चेक किया सभी रजिस्टर का मिलान किया गया थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान या मौजूद पुलिसकर्मियों को डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव सीओ रुदौली ने कड़ा निर्देश दिया कि सभी पुलिसकर्मी अपने समय से अपने क्षेत्र में हल्का में निकल जाएंगे बैंक स्कूल संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछता जरूर करेंगे यदि ड्यूटी पॉइंट चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी नहीं मिला उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- मोहम्मद रजा हैदर,अयोध्या