नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय की हाई कटऑफ का विरोध किया हैं। हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी की हैं जिसमें ज्यादातर कॉलेजों की कटऑफ 100 फ़ीसदी गई हैं।
एनएसयूआई ने 100 फ़ीसदी कटऑफ का विरोध करते हुए कहा हैं कि हाई कटऑफ गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित कर रहीं हैं।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी का कहना है कि कोरोना काल छात्रों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक रहा है छात्र वर्ग शिक्षा से कट गया था। गरीब वर्ग के छात्र ऑनलाइन शिक्षा होने के कारण फोन और इंटरनेट न होने की वजह बेहतर शिक्षा नही ले पाए थे। ऐसे में उनके अंक बहुत कम आए हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय की कटऑफ 100 फ़ीसदी आने से वह छात्र शिक्षा से दूर हो जाएंगे तथा दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेना उनके लिए सिर्फ सपना रह जाएगा।