जालौन के कोंच कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिल गई जब वह कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त कर रही थी तभी लोना रोड पर स्थित मजार के पास दो संदिग्ध युवक पुलिस को बैठे दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वह मोटरसाइकिल चोर निकले।पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो चोरों की निशानदेही पर 8 चोरी की मोटरसाइकिलो समेत 2 तमंचे व 5 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिए । गिरफ्तार किए गए अंतर्जनपदीय दोनों शातिर चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजा गया.
मामले का खुलासा करते हुए सीओ आरपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त जनपद झांसी के रहने वाले हैं और जनपद जालौन एंव जनपद झांसी में मोटरसाइकिलो को चुराकर बेचने का काम करते थे इनके विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया गया है इनको जेल भेजा जा रहा है पुलिस इस बात की भी तस्दीक करने में लगी है कि इनका नेटवर्क कहां कहा तक फैला है जिससे पुलिस और भी मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर सके। शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. सतीश कुमार के द्वारा 20 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।
रिपोर्ट-हरिमोहन याज्ञिक