बुंदेलखंड की वीरभूमि महोबा में प्रियंका गांधी ने ऐतिहासिक रैली को संबोधित करते हुए वादा किया कि जो प्रतिज्ञा वह करके जा रही हैं उसे पूरा करेगी और इस दौरान उनके द्वारा बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि कोरोना काल में जो प्रवासी मजदूरों को बस उपलब्ध नहीं करा पाए, वह अपनी रैली में सरकारी बसों के माध्यम से भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने बुंदेली कहावत लबरा बड़ा या दौन्दा कहकर पीएम मोदी को झूठ बोलने वाला कह दिया। उनके द्वारा सपा और बसपा पर भी निशाना साधा गया है। प्रियंका गांधी को सुनने के लिए बड़ी तादाद में बुंदेलखंडी इकट्ठा दिखाई दिए। पूरा मैदान फिर से भीड़ से भरा दिखाई दिया। प्रियंका के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी महोबा पहुंचे थे।
राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेस ने भी अपने चुनावी शंखनाद की शुरुआत महोबा से की पूर्व में इसी महोबा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था, ऐसे में प्रियंका गांधी द्वारा महोबा के छत्रसाल स्टेडियम में प्रतिज्ञा रैली में पहुंचकर वहां इकट्ठा भीड़ को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने सबसे पहले मौजूद लोगों का बुंदेलखंडी भाषा में राम राम बोलकर अभिवादन किया है। इसके बाद उनके द्वारा बताया गया कि जब कांग्रेस सरकार थी तो विकास हो रहा था, चाहे बुंदेलखंड पैकेज की बात हो, नवोदय स्कूलों का फैला हुआ जाल, अस्पताल, कॉलेज सड़कें सब कांग्रेस सरकार की ही देन रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बुंदेलखंड के ललितपुर में खाद के लिए लाइन पर लगे किसान की भूख से मौत हो गई और दो किसानों ने आत्महत्या कर ली। मटर, चना, गेहूं का दाम और पानी यहां के किसानों को नहीं मिल पा रहा। ऐसी तमाम दिक्कतें छत्तीसगढ़ में भी थी लेकिन वहां कांग्रेस सरकार ने बेहतर व्यवस्थाएं कर दी हैं क्योंकि कांग्रेस की नीयत साफ है, लेकिन बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है। पंद्रह सौ किसानों ने अब तक बुंदेलखंड में आत्महत्या की है। यहां लगातार पलायन हो रहा है।
रोजगार यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा ऊपर से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें यहां के लोगों को परेशान कर रही हैं। कोरोना काल में कोई मदद नहीं मिली और प्रवासी मजदूर पैदल चलने के लिए मजबूर हो गए। सरकार ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम तक नही किया लेकिन अपनी रैली और अपनी मीटिंग के लिए सरकारी बसों को लगा कर भीड़ जुटाई गई। आज किसान की आय ₹27 प्रतिदिन हैं। प्रधानमंत्री खुद ₹8 हजार करोड़ के जहाज में आकर सिर्फ सभा करके चले जाते हैं लेकिन यहां के किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पा रहे। यहां के लोगों की आय नहीं बढ़ा पा रहे। यदि कांग्रेस सरकार आई तो सभी का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। पूर्व में भी कांग्रेस सरकार ने ₹72 हजार करोड का कर्जा किसानों का माफ कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कोरोना काल के तमाम बिजली बिल आधे करेंगे और जो करोना काल में प्रभावित हुए उनके बिल माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अन्ना पशु बुंदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या है यह समस्या छत्तीसगढ़ में भी थी, लेकिन वहां अब अन्ना समस्या खत्म हो रही है। छत्तीसगढ़ के मॉडल को हम अपनाएंगे और यहां के अन्ना जानवरो की समस्या खत्म हो जाएगी। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी झूठ बोलते हैं कि वह तपस्या कर रहे हैं मोदी जी कोई तपस्या नहीं कर रहे बल्कि यहां का किसान और श्रमिक तपस्या कर रहा है। उन्होंने बुंदेलखंडी कहावत लबरा बड़ा या दौन्दा कहते हुए पीएम मोदी को सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला कह डाला। उन्होंने जेवर में हाल ही में एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर भी तंज किया और कहा कि बीजेपी चीन की फोटो लगाकर अपनी वाहवाही कर रही है, विज्ञापनों में अमेरिका की फोटो लगाई जा रही है। क्योंकि इस सरकार के अंदर सच बोलने की क्षमता नहीं बची है। इस सरकार को हवाई जहाज खरीदने का पैसा है लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने का पैसा नहीं है। अपने सहयोगी उद्योगपतियों को करोड़ो रुपए पीएम कमवा रहे हैं और यहां के किसानों की आय आज भी ₹27 है। क्या पैसा कमाने का अधिकार किसानो को नहीं है। बुंदेलखंड के व्यापार के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया और गौरा पत्थर को लूटा गया। व्यापार बर्बाद कर दिया। महोबा के चर्चित इंद्रकांत हत्याकांड को लेकर प्रियंका गांधी ने निशाना साधा और कहा कि वसूली गैंग ने विस्फोटक क्रेशर व्यापारी इन्द्रकांत की हत्या करवा दी और आरोपी अभी तक फरार है। उन्होंने कहा कि यदि वह चाहते तो बुंदेलखंड में पर्यटन को लेकर काम कर सकते थे, लेकिन सरकार ने सिर्फ दिखावा किया। बीजेपी के विधायक पर्यटन के नाम पर अवैध कब्जे और धंधे कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी बड़े-बड़े भाषण नहीं देगी बल्कि काम करेगी हर साल बुंदेलखंड विकास के लिए बजट बनेगा, बुंदेलखंड विकास बोर्ड की कमान बुंदेली लोगो के हाथ में होगी। मंडियों का पूरा उपयोग किया जाएगा। मनरेगा की लचर होती की व्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा मनरेगा का काम ठेकेदार कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस फिर से गति देगी। बीजेपी सरकार की खनन नीति से बर्बाद हो रहे क्रेशर उद्योग को उबारने की बात भी प्रियंका गांधी ने कहीं। खनन नीति पूरी तरीके से खत्म कर दी जाएगी और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी। आल्हा उदल की संस्कृति को बढ़ाने का काम भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किया जायेगा। समाज का सारा बोझ महिलाएं उठा रही हैं उन महिलाओं का दर्द मैं समझती हूं। आज स्थिति इतनी खराब है कि सरसों का तेल महंगा है।सिलेंडर देकर सरकार वाह वाही कर रही है इसके अलावा सरकार ने कोई काम भी नही किया। उन्होंने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया और कहा जितनी प्रतिज्ञाएँ और वचन महोबा में दिए है सरकार आने पर सबको पूरा करेगी।