गोंडा शहर के शहीदे आजम भगत सिंह कालेज में बने शेल्टर होम से आज 28 लोगों को रवाना किया गया है।ये लोग विभिन्न गैर जनपदों व राज्यो से लॉक डाउन के दौरान जनपद में प्रवेश किये थे।कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत इन्हें शेल्टर होम में 14 दिनों के लिए कोरेण्टाइन किया गया था।
आज कोरेण्टाइन अवधि पूरा करने पर इन्हें 10 से 15 दिनों के खाद्यान राहत सामिग्री के साथ रोडवेज द्वारा इनके गृह जनपद में भेज दिया गया है।
इन कोरेण्टाइन 28 लोगों में एक गोण्डा जनपद के तहसील मनकापुर का रहने वाला व्यक्ति था।बाकी 27 लोगों में लखीमपुर खीरी से 18 लोग,सीतापुर से 5 लोग व बहराइच जनपद से 4 लोग
शामिल थे।
रिपोर्ट -राम नरायन जायसवाल