कोरोना महामारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है हर स्तर का व्यवसाय चरमरा गया है. इस बीच एक बार फिर 1100 लोग बेरोज़गार होने जा रहे है.
जी है अभी हाल ही में फ़ूड डिलीवर ज़ोमैटो कम्पनी ज़ोमैटो ने १३ प्रतिशत लोगों की छुट्टी की तो अब वही स्विगी भी बड़ा फैसा लेने जा रहा है.
स्विगी ने कर्ता धर्ता ने ये बात कही है की जल्दी ही स्विगी भी कम्पनी से छटनी करने वाला है अब ऐसे में कोरोना ने जहाँ एक तरफ लोगों की जान लेने की ठान ली है. वही दूसरी तरफ सभी के बिज़नेस भी चौपट हो रहे है जबकि स्विगी अपने कर्मचारियों को भावात्मक और वित्तीय सहायता प्रदान करेगी वही जोमैटो ने भी कहा है की कर्मचारियों की नोटिस अवधि के बावजूद उन्हें 3 महीने का वेतन दिया जायेगा इसके साथ प्रभावित कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना की वजह से ज़ोमैटो और कोरोना के बिज़नेस में ६० प्रतिशत की गिरावट आयी है.