खेतासराय 21 मई।
सोंधी ब्लाक के शाहापुर और सबरहद गांव में एक ही दिन दो पॉजिटिव केस पाए जाने से दोनों गांवों में हड़कंप मच गया। दोनों युवक मुंबई से अलग अलग दिन घर आए थे। स्वास्थ्य विभाग दोनों युवकों की पूरी रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। अब सोंधी ब्लाक में संक्रमितों की संख्या तीन हो गयी है।
शाहापुर गांव खेतासराय कस्बा से सटा होने से ग्रामीण समेत कस्बा के लोग कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका से दहशत में हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रामेश चंद्रा के अनुसार शाहापुर गांव का युवक 10 मई को मुंबई से ट्रक से चलकर 13 मई की शाम जौनपुर पहुंचा था।
ट्रक में 55 मजदूर थे। वहां से 14 मई को भोर में बस से भारती विद्यापीठ खेतासराय में क्ववारंटीन हुआ। बस में उसके साथ कुल 30 लोग थे। क्ववारंटीन सेंटर में कुल 110 लोग थे। 14 मई को युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां आने पर युवक के संपर्क में तीन लोग आए। संपर्क में आने वालों की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्टर _ अली मेहदी