सुल्तानपुर धनपतगंज वैश्विक महामारी मे लोगो को खाने पीने की समस्या न हो इसको ध्यान मे रखते हुए। सुल्तानपुर के जिला अधिकारी सी.इंदुमती सरकार द्वारा दिये निर्देश पे जिले की सभी दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए।खोलने का आदेश जारी कर दिया।लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न तो दुकानदार खुद कर पा रहे हैं।और न हीं ग्राहको से ही करवा पा रहे हैं। बिना मास्क लगाए ही दुकानदार ग्राहक को सामान की लेन देन कर रहे है।
ये पूरा नजारा बहुचर्चित विकासखंण्ड धनपतगंज के हरौरा बाजार का है जहाँ लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही।रोज सुबह शाम चाय फल व सब्जियों की दुकानो पर जमा होकर लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उडाने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है।कोरोना वायरस से बचाव हेतू जिलाधिकारी सी.इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने लोगो से बार बार अपील कर रहे है कि जिले के सभी नागरिक सामाजिक दूरी बनाकर जरूरत के सभी सामानो की खरीदारी करे लेकिन बहुचर्चित धनपतगंज के हरौरा बाजार के नागरिको पर इसका कोई असर नही है।
रिपोर्ट : तक़ी मेंहदी