विकास खण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सबरहद गांव में कोरोना के दो मरीज़ मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है। कोरोना के मिले दोनों मरीज़ गैर प्रदेश से आये हुए थे। बताया जा रहा है कि अब तक उक्त गांव में लगभग 260 प्रवासी आ चुके है। जिसकी जानकारी लेने मंगलवार को उपजिलाधिकारी शाहगंज राकेश वर्मा उक्त गांव में पहुँच कर जानकारी लिया।
गांव में पहुँचते ही उपजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों सहित गांव में तैनात एएनएम पूनम राय से बातचीत कर जानकारी लिया। जानकारी लेने के बाद संतुष्टि जताते हुए प्रशंसा किया। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि सभी लोग घरों में रहे घर से बाहर कदापि न निकले। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। गैर प्रदेश से आने वाले प्रवासी अपना थर्मल स्क्रीनिंग कराकर होंम क्वारन्टाइन रहे। इस मौके पर एएनएम पूनम राय, आशा चन्द्रावती, सुजीता मौर्या, सुमन, शीला, शांति देवी सहित ग्राम प्रधान मो0 राशिद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अली मेहदी