बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया .बता दो 42 साल के थे ,उनके निधन से पूरा बॉलीवुड में डूब गया है.वही 2020 बॉलीवुड के लिए अभिशाप साबित हो रहा है. बॉलीवुड को लगातार सदमा लग रहा है. वही वाजिद खान के जाने के बाद लगातार सभी अभिनेता कलाकार वाजिद खान के लिए ट्वीट कर रहे हैं.
बताया जाता है कि वाजिद खान के निधन की वजह उनकी किडनी की समस्या थी. करीब 2 महीने से चेंबूर के सुराना सेतिया हॉस्पिटल में एडमिट काफी दिनों से वह सेहत से परेशान थे। वही वाजिद खान की रिपोर्ट से पता चला कि उनको कोरोना भी हुआ था। पिछले 1 हफ्ते से वो कोरोना से संक्रमितथे। बॉलीवुड में साजिद वाजिद की जोड़ी काफी मशहूर थी. 1999 में सोनू निगम के एल्बम दीवाना में गाना दिया था।
जिसमें दीवाना तेरा ,अब मुझे रात दिन, इस कदर प्यार है। जैसे मशहूर गाने शामिल थे. उसी साल उन्होंने फिल्म हेलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशक के रूप में काम किया था। संगीत हटा सावन की घटा ,चुपके से कोई और हेलो ब्रदर जैसे गाने लिखें इनकी जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी थी जो कि अब जुदा हो गई है। वाजिद ने साजिद को तनहा कर दिया।