योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आज प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर हमला बोला है मंत्री मोहसिन रजा न कहा है की योगी का अखिलेश से कोई मुक़ाबला नही है। अखिलेश जी की टिप्पणी सूरज के सामने चराग़ दिखाने वाली है वंही अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा की योगी 23 करोड़ जनता की चिंता के साथ सड़क पर भी हैं, अस्पतालों में भी हैं, और कार्यालय में भी हैं।
अखिलेश अब सिर्फ़ twitter पर नज़र आते हैं। अखिलेश यादव के आजमगढ़ न जाने पर बोला है की अखिलेश अपने संसदीय क्षेत्र आज़मगढ़ तक नहीं गये। पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते अखिलेश यादव को जनता की सेवा करना चाहिये थी, पूरा देश दुनिया कोरोना से जूझ रही है उत्तर प्रदेश पूरा कोरोना से लड़ाई रहा आप ऐसे समय पर अपने लोगों को छोड़कर जिन्होंने आप को चुन कर भेजा है आप उनके पास नहीं हो
रिपोर्ट : वसीम अहमद